Paneer Kofta Recipe in hindi : जाने क्या है स्वाद का राज

Paneer Kofta Recipe in hindi : जाने क्या है स्वाद का राज

Paneer Kofta Recipe
Paneer Kofta Recipe

पनीर कोफ्ता बनाने के सामग्री

कोफ्ते बनाने के लिए सामग्री
सामग्री मात्र
पनीर500 ग्राम
तेल250 ml
किशमिश100 ग्राम
आलू3-4
प्याज2-3
अदरक पेस्ट1 चम्मच
लहसुन पेस्ट1 चम्मच
नमकस्वादानुसार
अरारोट पावडर1 कटोरी

कोफ्ता बनाने की विधि

पनीर कोफ्ता बनाने के लिए पहले कोफ्ता बनाना है आईये जानते है कोफ्ता बनाने की विधि

  • सबसे पहले आलू को उबाल लें और मसल कर रख लें.
  • पनीर को हाथ से बारीक़ मसल लें,पनीर को चिकना होने तक मसलना है,
  • अब एक बर्तन में आलू और पनीर डाल कर अच्छे से मिक्स कर लें,थोडा नमक डालें
  • अब इसमें किशमिश लहसुन ,अदरक पेस्ट,बारीक़ कटा हुआ प्याज,अरारोट डाल कर बिलकुल चिकना गूँथ ले जैसा आंटे को गुंथा जाता है

इस मिश्रण को अच्छे से गूंदना जरुरी है नही तो कोफ्ते फट जायेंगे,अब इस मिश्रण से छोटे आकार के कोफ्ते बना लें.|

इन कोफ्तों को मध्यम आंच में सुनहरा होने तक फ्राई कर लेंगे,ध्यान रहे तेल न तो ज्यादा गर्म रहे न तो ज्यादा ठंडा इससे भी कोफ्ते फट सकते है

ग्रेवी बनाने की सामग्री

सामग्री मात्रा
टमाटर200 ग्राम
दही1 कप
काजू या मगज50 ग्राम
क्रीम3 चम्मच
अदरक50 ग्राम
हरी मिर्च3-4
लहसुन50 ग्राम
प्याज100 ग्राम
साबुत जीरा2 चम्मच
हरी इलायची4-5 दाने
जीरा पावडर1 चम्मच
धनिया पावडर2 चम्मच
गरम मसाला2 चम्मच
लौंग4-5 दाने
तेल100 ml
हल्दी पावडर1 चम्मच
कश्मीरी मिर्च पावडर1 चम्मच

ग्रेवी बनाने की तैयारी

टमाटर को मिक्सर की मदद से पीस लें |

अदरक लहसुन का भी पेस्ट बना लें |

काजू या मगज अपने जो भी लिया है उसको मिक्सर में थोडा पानी डाल कर पेस्ट बना लें|

प्याज और हरी मिर्च को बारीक़ काट लें

दही को धनिया पावडर डाल कर अच्छे से फेंट ले |

ग्रेवी बनाने की विधि

पनीर कोफ्ता की ग्रेवी बनाने के लिए कढ़ाही में तेल गर्म करें,आप कोई भी तेल ले सकते है लेकिन अगर सरसों तेल का इस्तेमाल करते है तो जादा बेहतर रहेगा

पनीर कोफ्ता बनाने की विधि

तेल गर्म होने के बाद हरी हरी इलायची ,साबुत जीरा ,लौंग डाल के 1 मिनट तक भुनें |

फिर तेल में बारीक़ कटा हुआ प्याज,हरी मिर्च और कश्मीरी मिर्च डाल कर सुनहरा होने तक भुने |

जब प्याज अच्छे से फ्राई हो जाये,लहसुन अदरक का पेस्ट मिलाये और भुनें | साथ ही हल्दी भी डाल दें |

काजू का पेस्ट मिला कर चलाते रहें |

अब टमाटर का पेस्ट मिलाये और पकने दें | साथ ही स्वादनुसार नमक मिलाये |

दही और धनिया पावडर को ग्रेवी में मिलाये साथ ही जीरा पावडर भी मिला दें |

अब ग्रेवी को ढँक कर 10-15 मिनट तक पकने दें

जब ये सारा मिश्रण तेल छोड़ने लगे तो इसमें क्रीम मिला दीजिये |

5 मिनट बाद ग्रेवी पक जाएगी

Paneer Kofta Recipe

जब ग्रेवी पक जाये तो थोडा ठंडा होने दे और ग्रेवी में तले हुए कोफ्ते मिला दें

पनीर कोफ्ता बन कर तैयार है अब आप इसमें थोडा हरा धनिया डाल कर सर्व कर सकते है

पनीर कोफ्ते को नान चपाती चावल के साथ परोस सकते है

आशा करने है पनीर कोफ्ता की रेसिपी आपको पसंद आई होगी |

और रेसिपी जानने के लिए ऊपर बटन में क्लिक करें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *