Alu Gobbhi Matar ki sabji : आलू गोभी मटर की सब्जी

लगभग हर भारतीय घरों में रात के खाने में आलू गोभी मटर की सब्जी बनाई जाती है,इसे बनाना बहुत ही आसान है सबसे पहले, आलू, गोभी, और मटर को धोकर कटा जाता है। फिर, एक कढ़ाई में तेल गरम किया जाता है और उसमें जीरा, राइ,और हींग डाला जाता है। इसके बाद, कटे हुए आलू, गोभी, और मटर को डालकर अच्छे से मिला दिया जाता है।

इस लेख में आप जानेंगे बहुत ही कम तेल और मसालों का इस्तेमाल करके स्वादिष्ट आलू गोभी मटर की सब्जी कैसे बनाई जाती है ,आइये जानते है आलू गोभी मटर की सब्जी बनाने का विधिवत तरीका :-

Read More : Cabbage Recipe: पत्तागोभी रेसिपी

सबसे पहले गोभी और आलू को अच्छे से साफ़ कर लें और मध्यम कर में काट लें .

1.मध्यम आंच पर कडाही में सरसों का तेल गर्म करे .

2.तेल गर्म होने के बाद साबुत जीरा और मेथी दाना डालें .

3. बारीक कटा हुआ प्याज और हरी मिर्च गर्म तेल में डाल कर हल्का सा भूनिए.

4. इसके बाद कटे हुए आलू और गोभी डाल के सुनहरा होने तक भूनते रहें .

5. जब गोभी और आलू अच्छे से भुन जाएँ तब गरम मसाला और हल्दी पावडर डाल कर इनको 2 से 3 मिनट तक पकाएं .

6. मटर के दाने मिलाएं

7. जब मसाला भुन जाये तब बारीक कटा हुआ टमाटर मिलाये और साथ में नमक भी मिला दें इससे टमाटर जल्दी पकते है

8 4 से 5 मिनट में टमाटर पक जायेंगे इसके बाद आप अपने जरुरत के अनुसार पानी डाल कर 5 मिनट और पकाएं .

9. आखिर में हरा धनिया डाल के रोटी या चावल के साथ परोसें .

Read More: CHANA MASALA RECIPE : चना मसाला बनाने की सरल और स्वादिष्ट विधि

1. मध्यम आंच पर कडाही में सरसों का तेल गर्म करे .

https://asthaishika.com/

2.तेल गर्म होने के बाद साबुत जीरा और मेथी दाना डालें .

Alu Gobbhi Matar ki sabji : आलू गोभी मटर की सब्जी

3.बारीक कटा हुआ प्याज और हरी मिर्च डालें .

Alu Gobbhi Matar ki sabji : आलू गोभी मटर की सब्जी

4.इसके बाद कटे हुए आलू और गोभी डालें .

Alu Gobbhi Matar ki sabji : आलू गोभी मटर की सब्जी

5. गरम मसाला और हल्दी पावडर पावडर मिलाएं .

Alu Gobbhi Matar ki sabji : आलू गोभी मटर की सब्जी

6.मटर के दाने मिलाएं .

Alu Gobbhi Matar ki sabji : आलू गोभी मटर की सब्जी

7.टमाटर और नमक मिलाएं और 5 मिनट तक पकने दें .

Alu Gobbhi Matar ki sabji : आलू गोभी मटर की सब्जी

8. पानी डाल कर पकाएं .

Alu Gobbhi Matar ki sabji : आलू गोभी मटर की सब्जी

Alu Gobbhi Matar ki sabji : आलू गोभी मटर की सब्जी बन कर तैयार है .

Alu Gobbhi Matar ki sabji : आलू गोभी मटर की सब्जी

इस तरह से कम तेल और मसालों का प्रयोग करके आप आलू गोभी मटर की स्वादिष्ट सब्जी बना सकते है कम तेल मसाला खाने वालों के लिए यह सब्जी अच्छा और स्वाश्थ्य वर्धक विकल्प हो सकता है आलू गोभी मटर की सब्जी जरुर बना कर घर वालों को खिलाएं.

आशा करते है आलू गोभी मटर की सब्जी की रेसिपी आपको पसंद आई होगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *